Corona Virus in Indore: इंदौर में में तेजी से कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे थें। यहां दो दिन में कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी थी। लेकिन सोमवार को इंदौर में 73 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से सिर्फ एक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। सोमवार को ही दो मरीजों ने कोरोना को हराया और पूरी तरह से स्वस्थ हुए। वर्तमान में इंदौर में कोरोना के उपचार कराने वाले मरीजों की संख्या 21 है। इन सभी की स्थिति नियंत्रित बताई जा रही है।
जानकारी मिली हैं की ये सभी मरीज किसी अन्य बीमारी के उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे थे। पर प्रोटोकाल के चलते वहां कोरोना की जांच हुई। इसमें पता चला कि ये लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित है।
इंदौर में अब तक 38,79,563 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 2,12,603 में संक्रमण की पुष्टि हुई। इन संक्रमितों में से 2,11,112 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। साथ ही कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1470 है।
जानकारी मिली है कि वर्तमान में इंदौर में एक भी कोरोना टीकाकरण केंद्र संचालित नहीं हो रहा है। टीकाकरण केंद्र संचालित नहीं होने से लोग टीका लगवाने के लिए भटक रहे हैं। साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि 25 लाख लोगों ने सतर्कता की खुराक नहीं ली है।
ये भी पढ़े: एनकाउंटर के करीब अतीक अहमद? शिवपुरी के पास वैन से टकराई गाय, पलटते-पलटते रह गई गाड़ी
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…