होम / MP: बुधनी के ग्राम बोरी वेयरहाउस में सैकड़ों कुंटल गेहू खराब, देेखे वीडियो

MP: बुधनी के ग्राम बोरी वेयरहाउस में सैकड़ों कुंटल गेहू खराब, देेखे वीडियो

• LAST UPDATED : January 7, 2023
इंडिया न्यूज, बुधनी (budhni– Madhya Pradesh)

MP: मध्यप्रदेश के बुधनी के ग्राम बोरी वेयरहाउस में सैकड़ों कुंटल गेहू खराब हो गए है। बताया जा रहा है, कि गेंहू में बारिश का पानी गेहूं की बोरियों में घुस गया। जिसके चलते सैकड़ों कुंटल गेंहू खराब हो गए। जो की काफी दूखी कर देने वाली खबर है।

यह भी पढ़े: Bhind: भिंड शहर में नही थम रहा पढ़ने वाले छात्रों के बीच रंगदारी का दौर

दरअसल बुधनी के रेहटी नगर के पास स्थित बोरी वेयरहाउस में गेहूं रखा गया था। जिसे स्टकिंग किया हुआ था। जानकारी मिली है, कि सैकड़ों कुंटल गेहूं ब्रांच मैनेजर की लापरवाही के कारण स्ट्रीकिंग किया हुआ गेहूं खराब हो गया। वीडियो में आप देख सकते है, कि इतना सारी गेहूं की बोरियों को खुले में रखा गया है। बोरियों को लेकर कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया। जो एक बहुत ही बड़ी लापरवाही है।

इतना सारा गेहूं बर्बाद हो गया, लेकिन उसकी किसी को परवाह नहीं आज तक शासकीय अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, और इस लापरवाही के कारण शासन को भारी नुकसान हुआ इसकी जवाबदारी किसकी होगी यह भी निश्चित नहीं है। तत्काल गेहूं की जांच कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई का गेहूं का मूल्य वसूला जाना चाहिए

यह भी पढ़े: Rewa: मंदिर की गुंबद से टकराकर ट्रेनी प्लेन क्रैश, प्लेन के उड़े परखच्चे, 1 पायलट की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT