होम / 10th Class Exam: खुद को जाना था शादी में… दोस्त को भेजा बोर्ड परीक्षा देने, वो भी 10वीं फेल

10th Class Exam: खुद को जाना था शादी में… दोस्त को भेजा बोर्ड परीक्षा देने, वो भी 10वीं फेल

• LAST UPDATED : February 27, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), 10th Class Exam: एमपी के शिवपुरी में बोर्ड परीक्षा जांचकर्ताओं की सजगता ने 10वीं का पेपर देने वाले एक फर्जी परीक्षार्थी को धर दबोचा, संदेह होने पर पर्यवेक्षकों ने एग्जाम दे रहे नाबालिग से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आया, बताया गया कि फर्जी परीक्षार्थी खुद 10वीं फेल है।

फोटो से हुआ शक

दरअसल, एग्जाम हॉल में बैठे परीक्षार्थी के चेहरे और दस्तावेजों पर चस्पा फोटो का मिलान न होने पर पर्यवेक्षकों को शक हुआ, जब  इ, बात को लेकर सवाल किए गए तो  उसने पहले तो फर्जी परीक्षार्थी ने आत्मविश्वास से यह जताने की कोशिश की कि यह फोटो उसी का है।

छात्र को किया पुलिस के हवाले

आसपास बैठे छात्रों ले बताया कि इससे पहले के एग्जाम देने कोई और आया था, इस बात से शक और बढ़ गया, दस्तावेज में लगे फोटो संदेह पैदा कर ही रहे थे। फोटो सही से मेच ना हो पाने के चलते कागजी खानापूर्ति करके छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया, तब कहीं अमन ने मंजूर किया कि वह अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा है।

FIR हुई दर्ज

फर्जी छात्र ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त को एक शादी में जाना था, इसलिए उसी के स्थान पर वह एग्जाम देने चला आया। समर सिंह राठौर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है, FIR भी दर्ज करा दी गई है, यह अपने दोस्त की जगह परीक्षा देने आया था।

Read More: