Corona update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 26 नए मरीज मिले है। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी भोपाल से मिले है। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ दी है।
राजधानी में पिछले 24 घंटे में 12 नए मरीज मिले हैं। फिलहाल भोपाल में कोरोना के 90 एक्टिव केस हैं। प्रदेश भर में कुल 164 केस सामने आए हैं। प्रदेश भर में कोरोना के कुल 164 एक्टिव केस हैं।
कोविड नियमों का पालन करना जरूरी
बता दें कि बीते चार महीनों से देश व प्रदेश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के केस मिल रहे हैं। इसी के ध्यान में रखते हुए ICMR ने कुछ दिन पहले गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत ILISARI Cases की मॉनिटरिंग करना जरूरी है। साथ ही हॉस्पिटल में कोविड-19 से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियों के लिए एडवाइजरी और निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में भीड़भाड़ और बंद जगहों पर मास्क पहनने, छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढंकने और रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करने को कहा गया है। लोगों से हाथों को बार-बार धोने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करने की सलाह दी गई है। साथ ही साफ सफाई का खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें:ग्वालियर में ओबीसी महासभा ने जेपी नड्डा को भेजा नोटिस, कहा- आपने ओबीसी समाज का अपमान किया है, माफी मांगें