India News(इंडिया न्यूज़),12th class exam: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। 12 वी क्लास के बोर्ड एग्जाम की एक अजब गजब फोटो सामने आई है। सबसे बड़े परीक्षा सेन्टर सरस्वती शिशु मंदिर में केवल एक छात्रा ने एग्जाम दिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एग्जान लेने के लिए वहां 9 टीचर तैनात रहे।
प्रदेश में इन दिनों बोर्ड एग्जाम हो रहे है। इस बीच अशोकनगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुंगावली के स्कूल में सिर्फ एक छात्रा ने संस्कृत का एग्जाम दिया। जिसके लिए वहां 8 कर्मचारियों ने ड्यूटी लगाई। अशोकनगर के पठार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सेंटर बना था। इस सेंटर में कुल 858 स्टूडेंट पेपर दे रहे थे लेकिन यहां पर केवल एक ही छात्रा ने पेपर दिया। छात्रा ने संस्कृत विषय का पेपर दिया।
ऐसा ही मुंगावली के सरकारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में देखने को मिला है। यहां भी सिर्फ एक छात्रा ने पेपर दिया। हाई सेकेंडरी के संस्कृत विषय की परीक्षा के लिए जिले में 20 एग्जाम सेंटर बनाए थे। सरस्वती शिशु मंदिर में एग्जाम सेंटर बना था, जहां पर हाई सेकेंडरी के 466 परीक्षार्थी पेपर दे रहे थे। संस्कृत विषय की परीक्षा में बैठने कचनार गांव की छात्रा मनीषा अहिरवार ही पहुंची। एग्जाम सेंटर पर कलेक्टर प्रतिनिधि ,पर्यवेक्षक, केंद्र अध्यक्ष ,सहायक केंद्र अध्यक्ष और एक पुलिसकर्मी सहित 2 चपरासियों की नियुक्ति थी।
ये भी पढ़ें :