India News (इंडिया न्यूज़), MP News, भोपाल: एमपी में स्वतंत्रता के अवसर पर 182 उम्रकैद की सजा काट रहे कैदियों को रिहा किया जाएगा। जिसकी जानकारी गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी है। बता दें कि पहले जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदियों को साल में 2 बार रिहा किया जाता था। लेकिन अब इनको साल में 4 बार रिहाई दी जा रही है।
गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते कर के इसकी जानकारी दी है। जिसके चलते उन्होंने लिखा कि, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 182 बंदियों की सशर्त रिहाई की जा रही है।
ऐसे बंदी जिनकी सजा के विरुद्ध अपील लंबित है,उनको अपील के निराकरण के उपरांत रिहाई की पात्रता होगी। जिन्हें जुर्माना से दण्डित किया गया है, वे यदि जुर्माना राशि 15.08.2023 तक जमा कर देते हैं, तो उन्हें रिहाई की पात्रता होगी । जिन्हें किसी अन्य प्रकरण में सजा भुगतना शेष है, उन्हें शेष सजा भुगताये जाने हेतु रोका जायेगा।
बता दें कि ऐसे बंदी जिन्हें किसी अन्य प्रकरण में सजा हुई है उनकी रिहाई नहीं होगी। जिन यदि कोई बंदी अन्य राज्य के किसी प्रकरण में दण्डित किया गया है। तो उसे संबंधित राज्य में स्थानांतरित किया जायेगा। इसके अलावा दुष्कर्म के आरोपियों की सजा में किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में 19 साल की छात्रा से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…