भोपाल। Uma gave advice to Congress: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की नेता शराबबंदी को लेकर विरोध कर रही हैं। जिसके चलते वह अपनी ही पार्टी की सरकार को लगातार घेर रही हैं। जिसका फायदा कही ना कही विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी उठा रही है।
इस मुद्दे पर विपक्षी दल को भी सरकार पर हमलावर होने का मौका मिल रहा है। जिसके चलते अब उमा ने इस मामले में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को नसीहत दी है।
उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कमलनाथ से कहा कि मैनें शिवराज जी को शराब नीति पर अपने परामर्श भेज दिये हैं। मैं कमल नाथ जी से कहूंगी कि आप भी उन्हीं को भेज दीजिए और मेरे और शिवराज जी के बीच में मत आइए। आगे उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि मैं भाजपा, सरकार या शिवराज जी के खिलाफ नहीं हूं। उनके साथ हूं। मेरे लिए तो शराब मेरी दुश्मन हें और गंगा जी मेरी इष्ट हैं।
गौरतलब है कि उमा भारती लगातार शराब नीति को लेकर पहले ही कई बार सुझाव दे चुकी है। उनका कहना है कि स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल, अस्पताल जैसे स्थानों के आसपास शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। जिसके चलते उन्होंने पिछले दिनों भोपाल में एक मंदिर में तीन दिनों तक डेरा डाला था और अभी बीते दिनों ओरछा पहुंचकर भी एक शराब दुकान के आगे गाय बांध दी थी।
यह भी पढ़ें: एमपी में माहौल बिगाड़ने का प्रयास , मशहुर गुंडा बनने के लिए मस्जिद के इमाम को मारा चाकू !
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…