India News (इंडिया न्यूज़), MPPSC Recruitment 2023, भोपाल: MPPSC अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर 2 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे तक फॉर्म भरे जाएंगे। इसके साथ ही MPPSC 2019 के इंटरव्यू की भी घोषणा कर दी गई है। भर्ती सहित त्रुटि सुधार के लिए 2 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 बजे तक का समय निर्धारित कर दिया गया है।
MPPSC 2019 के उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की घोषणा कर दिया गया है। बता दें कि 9 अगस्त को उम्मीदवारों के इंटरव्यू करवाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 25 जुलाई को सुनवाई हुई थी। जिसके चलते लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू की तारीख की घोषणा कर दी है।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम मध्य प्रदेश के दूसरे बैच के लिए आज से आवेदन शुरू होने जा रहे हैं। सीखो और कमाओ की अवधारणा के साथ, सरकार मॉडल के तहत प्रत्येक विकास खंड में 15 प्रशिक्षुओं का चयन करेगी। उन्हें प्रति माह 8,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इंटर्नशिप के बाद इन्हें जिलों में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के पद पर तैनात किया जाएगा।