India News (इंडिया न्यूज़), MP Weather Today: एमपी में मौसम ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश पर बेक्र लगने के कारण खरीफ की प्रमुख फसल धान और सोयबीन की सूखने की आशंका बढ़ गई है। प्रदेश में आज भी ग्रमी लोगों को परेशान कर रही है। इस साल प्रदेश के 27 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। लेकिन ज्यादतार जिलों में आज भी उमस भरी गर्मी परेशान करने वाली है। मौसम सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि जबलपुर और भोपाल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि इंदौर मे धूप-छांव छाई रहेगी। किसी भी जिले में अच्छी बारिश होने की संभावना नहीं है।
मध्य प्रदेश के 27 जिलों में इस साल सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है। इस साल अब तक सबसे कम बारिश खरगोन, मंदसौर, बड़वानी और ग्वालियर में हुई है। जबकि अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, निवाड़ी, पन्ना, उमरिया और भिंड में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है।
Also Read: