होम / पिकनिक स्पॉट भैरव कुंड में डूबे इंदौर के 3 युवक, वीडियो वायरल!

पिकनिक स्पॉट भैरव कुंड में डूबे इंदौर के 3 युवक, वीडियो वायरल!

• LAST UPDATED : August 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Bhairav ​​Kund, इंदौर: कल मंगलवार 15 अगस्त को पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा था। जिसके चलते इंदौर शहर के लगभग 14 युवक पिकनिक मनाने के लिए भैरव कुण्ड गए थे। यह कुंड देवास जिले के उदयनगर क्षेत्र और इंदौर के खुड़ैल के बीच घने जंगल में पड़ता है। जहाँ नहाने के दौरान 3 युवक डूब गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकनिक मना रहे युवक गहरे पानी मे चले गए। जब एक युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए अन्य युवकों ने कोशिश भी की। लेकिन तीनों युवक देखते ही देखते पानी में डूब गए।

अंधेरा होने की वजह से रोका गया रेस्क्यू

डूबने वालो तीनों युवकों के नाम यासीन अली निवासी चंदननगर,सुफियान निवासी खजराना और जाफ़र निवासी ग्रीन पार्क तीनों इंदौर निवासी बताए जा रहे हैं। अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों की टीम फिलहाल इन्हे खोज नहीं पाई है। उदयनगर टीआई अजय गुर्जर के मुताबिक रेस्क्यू टीम आजसुबह से एक बार फिर रेस्क्यू शुरू करेगी।

ये युवक 15 अगस्त की छुट्टी होने पर भैरव कुंड झरने पर पार्टी करने आए थे। जहां नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गए।

वीडियो हो रहा वायरल

आपको बता दें कि किसी ने युवकों के डूबने का वीडियो बना लिया है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तीनों युवक डूब रहे हैं और वहां मौजूद लोग लबचा लो यार.. बचा लो यार चिल्ला रहे हैं। लेकिन किसी ने हिम्मत कर उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। परंतु इंडिया न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

 ये भी पढ़े: Kailash Vijayvargiya: कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सियासत तेज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube