India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इंदौर पुलिस ने एक ऐसे शातिर को पकड़ा है। आरोपी प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी लेटर एक गैस एजेंसी गया था। आरोपी को गैस एजेंसी में नौकरी करनी थी, नौकरी पाने के लिए उसने प्राधानमंत्री कार्यालय का फर्जी लेटर लेकर वहां पहुंचा। पुलिस ने आरोप को युपी से गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि आरोपी युपी पुलिस की वर्दी पहनकर प्रधानमंत्री कार्यालय का फर्जी लेटर देने एजेंसी पहुंचा था। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अलर्ट हो गई। इसकी शिकायत होने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को झांसी से गिरफ्तार किया है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दण्डोतिया ने जानकारी दी कि 20 जुलाई को एक व्यक्ति अवंतिका गैस लिमिटेड में एक लेटर लेकर पहुंचा । अवंतिका कंपनी में नौकरी के नाम पर पीएमओ का सिफारिश के लिए लेटर लेकर पहुंचा था। उस लेटर में दीपक अवस्थी नामक व्यक्ति को असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी देने की सिफारिश की गई थी। जब कंपनी ने जांच की तो यह मामला फर्जी निकला। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जब जांच की तो पता चला की आरोपी युपी के झांसी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे झांसी से गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ने बताया कि दीपक अवस्थी पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…