होम / मध्यप्रदेश के 5 क्रिकेटर इंग्लैंड में खेलेंगे काउंटी क्रिकेट, जाने क्या होता है काउंटी क्रिकेट

मध्यप्रदेश के 5 क्रिकेटर इंग्लैंड में खेलेंगे काउंटी क्रिकेट, जाने क्या होता है काउंटी क्रिकेट

• LAST UPDATED : April 17, 2023

बता दें कि मध्यप्रदेश के 5 रणजी क्रिकेटरों को काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका मिला है। इसके लिए क्रिकेट साल्यूशंस ने काफी मेहनत किया है। क्रिकेट साल्यूशंस क्रिकेट के क्षेत्र में हो रहे गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए बनाया गया है। साथ ही साथ क्रिकेट साल्यूशंस खिलाड़ियों के समस्याओं के समाधान के लिए भी काम करता है।

  • कौन है 5क्रिकेटर
  • क्या होता है काउंटी क्रिकेट

कौन है 5क्रिकेटर

मध्यप्रदेश के रणजी प्लेयर यश दुबे, हिमांशु मंत्री, अजय रोहेरा, अंकित शर्मा, हुल बाथम का नाम शामिल है। इनके साथ साथ भोपाल के कुछ सोसिएटेड प्लेयर भी निचले क्लब में खेल सकते है। वहीं आपको बता दें कि इन क्रिकेटरों का काउंटी अलग-अलग क्लबों से अनुबंध किया गया है। बता दें कि इस काउंटी क्रिकेट में डिवीजन ए में खेलने वालों क्रिकेटरों को क्रिकेट बोर्ड की ओर से 7500 पाउंड यानी की 762608 रुपए फीस के रूप में दिया जाएगा।

क्या होता है काउंटी क्रिकेट

काउंटी क्रिकेट इंग्लैंड और वेल्स की घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता है। जिसमें अठारह ऐतिहासिक काउंटियों के नाम पर रखे गए क्लब के क्रिकेटर भाग लेते है। बता दें काउंटी का मतलब होता है एक विशेष एरिया जैसे भारत में राज्य और जिला होता है। काउंटी टीमो को दो भागों में बाँटा गया है। पहली टीम होती है डिवीजन वन जो कि फर्स्ट क्लास मैच खेलती हैं। दूसरी टीम होती है डिवीजन टू जिसमें माइनर या छोटे स्तर के टूर्नामेंट होते है।