होम / शुजालपुर: 5 वी पास किसान ने यूट्यूब से सीख कर बनाया 7.400 किलो चरस

शुजालपुर: 5 वी पास किसान ने यूट्यूब से सीख कर बनाया 7.400 किलो चरस

• LAST UPDATED : March 11, 2023

मध्यप्रदेश के शुजालपुर से एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक किसान जो कि पांचवी पास है। उसने अपने बेटों की मदद से यूट्यूब के माध्यम से गांजा के पौधों से भांग और चरस बनाने तक का तरीका सीखा था। फीर उसने 3 सालों में 7.50 लाख की चरस बना कर तैयार कर दिया। हालांकि यह मादक पदार्थ अब बाजार में बिकने वाला था। लेकिन इससे पहले ही शुजालपुर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

  • यूट्यूब से सीखा चरस बनाने का तरीका
  • पुलिस ने दिया बयान

यूट्यूब से सीखा चरस बनाने का तरीका

सोशल मीडिया का असर केवल बच्चों पर नहीं बल्कि हर उम्र के इन्सान पर होता है। ये मामला इस बात का सटीक उदाहण है। इस मामले में किसान ने बताया कि वो अपने बेटों की मदद से सोशल मीडिया के माध्यम से चरस बनाना सीखा था। हालांकि किसान ने बताया उन्होने इसे अभी कहीं बेचा नहीं था।

पुलिस ने दिया बयान

पुलिस ने बताया कि उन्हे किसी मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना मिलते हीं थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने टीम का गठन किया था। जिसके बाद गठित टीम ने आरोपी अर्जुन सिंह मीणा के घर व खेत पर छापा मारा । जिसमें की खेत पर गांजे के 10 हजार रुपए कीमत के पौधे मीला है। साथ ही साथ रोपी के घर पर रखा 7 किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया गया है।

ये भी पढ़े- शमशाबाद: विधायक ने दिया आश्वासन- किसानों को मिलेगा उचित मुहैया