होम / Contract health workers strike: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरीके से प्रभावित

Contract health workers strike: संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरीके से प्रभावित

• LAST UPDATED : December 20, 2022

इंडिया न्यूज, रायसेन (Raisen-Madhya Pradesh)

Contract health workers strike: संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रायसेन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी के साँची विधानसभा के जिला अस्पताल में भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरीके से प्रभावित हो गई है।

स्वास्थ्य कर्मियों ने जिला अस्पताल में मानव श्रृंखला बनाकर नियमित किए जाने की मांग को लेकरअस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी करी। जिसके चलते संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हड़ताल को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बताया कि हम अपने अधिकारों को लेकर विगत 2018 से सरकार के सामने अपनी मांगे रख रहे हैं लेकिन सरकार द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है मांगे पूरी नहीं की जाती है।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अध्यक्ष श्रीमती शिवलता चौहान ने कहा कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की केडर अनुसार नियमित किए जाने की मांग की गई है। यह हड़ताल हमारी अनिश्चितकालीन जारी रहेगी इस दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा मानव श्रंखला भी बनाई गई है

यह भी पढ़े:

बहीं निकिता अहिरवार का कहना है कि नियमतिकरण की मांग को सरकार को तुरंत मानना चाहिये जिससे स्वास्थ सेवाएं बाधित न हो। इसी के चलते अब जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है। तबतक संविदा में नियुक्त सभी स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर ही रहेंगे।

और CHO पुष्पा शर्मा ने कहा कि हमें काम करते- करते 20 साल हो गए है, 15 हजार में हमरा क्या होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नियमतिकरण की मांग को लेकर गंभीरता से विचार करे जिससे हम उनका धन्यवाद कर सकें।

यह भी पढ़े: Narmada Parikrama: 4 साल की मासूम बालिका कर रही नर्मदा परिक्रमा, 2 महीने से चल रही पैदल!

Connect With Us : Twitter Facebook