होम / Sudan Crisis: सूडान से प्रदेश के 7 नागरीकों की हुई सकुशल घर वापसी, शिवराज सिंह ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद

Sudan Crisis: सूडान से प्रदेश के 7 नागरीकों की हुई सकुशल घर वापसी, शिवराज सिंह ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद

• LAST UPDATED : April 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Indians stranded in Sudan,MP: सूडान में गृह युद्ध चल रहा है। जिसमें हर दिन कई लोगों की जान जा रही है। सूडान में कई देशों के नागरिक फंसे हुए हैं। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन कावेरी चला कर सूडान में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम कर रहें हैं। प्रधानमंत्री द्वारा सूडान में फंसे प्रदेश के 7 नागरीकों को वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है।

  • शिवराज सिंह का बयान
  • मोदी है तो मुमकीन है

शिवराज सिंह का बयान

शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं, क्योंकि यूक्रेन की भांति ही सूडान में फंसे भारतीय सकुशल वापस लौट रहे हैं और मध्यप्रदेश के भी 7 लोग सुरक्षित वापस लौटे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि बाकी जो लोग वहां रह गए हैं हम उनको भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और विदेश मंत्री के प्रयासों से सुरक्षित निकाल कर लाने में सफल होंगे।

मोदी है तो मुमकीन है

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के युद्ध में भी फंसे बच्चों को निकाला था। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति से भी बात की थी। इसलिए मैं कहता हूं मोदी है तो मुमकीन है।

ये भी पढ़े- भोपाल में लगा राज्य का पहला पशु इंसुलेटर प्लांट