India News (इंडिया न्यूज़), MP News, कटनी: यातायात व्यवस्था को सुधारने और नियमों का पालन कराने के लिए कई बार ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं। फिर भी लोग यातायात के नियमों को तोड़ते नजर आ रहे हैं। इस कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसमें पुलिस ने एक अनोखा जागरूक अभियान चलाया है। इस वीडियो में एक 8 साल की बच्ची उन सभी लोगों के लिए मिसाल है। जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।
आए दिन दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे ऐसा में सभी लोगों को यातायात के नियम सिखाती हुई खुशी यादव नजर आ रही है। खुशी 8 साल की है। जो लोग बिना हेलमेट व मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी व कार में बिना सीट बेल्ट लगाकर चलते हैं। उन्हे नियमो का पालन करना सिखा रही है। जिससे कोई दुर्घटना ना घटे और उनकी जान की सुरक्षा भी बनी रहें। वहीं खुशी ने बताया कि अगर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं तो पुलिस उनका चालान काट सकती है इसीलिए सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।
वही खुशी द्वारा जो लोग बिना हेलमेट लगाए घूम रहे थे उन्हें समझे देते हुए टॉफी भी दी गई और जो लोग हेलमेट लगाकर सीट बेल्ट लगाकर निकल रहे थे, उन्हें गुलाब का फूल के साथ-साथ सम्मानीत किया गया। वहीं सी एसपी ख्याति मिश्रा ने नन्ही खुशी यादव की तारीफ करते हुए जनता से अपील की कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना आवश्यक है। जिस से आप किसी भी दुर्घटना से बच सकते है।
Also Read: