India News (इंडिया न्यूज़), Ladli Bahna Yojana, भोपाल: एमपी में शिवराज सिंह चौहन सरकार ने महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना की शुरूआत की है। जिसके तहत एमपी सरकार ने महिलाओं के खातों में 1000 रुपये ट्रांसफर किए हैं। 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 1209 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई। ट्रांसफर राशि में 98.5 प्रतिशत भुगतान सफल रहा है।
वही बचे हुए 1.5 प्रतिशत मामलों को व्यक्तिगत रूप से चिन्हित किया गया है। जिनकी समस्या का पता लगा कर आने वाले सप्ताह में सुधार कर कार्रवाई की जाएगी। जिससे 25 जून के पहले हितग्राहियों के खाते में राशि जमा हो जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रूपये की राशि को बढ़ा कर जल्द ही 3 हजार की जाएगी। आवश्यक वित्त व्यवस्था के मुताबिक योजना में 1000 रुपये के स्थान पर 1250 रूपये, इसके बाद 1500 रूपये, फिर 2000 और इसके बाद 2250 रुपये, 2500 रूपये और फिर 2750 रुपये करते हुए राशि को 3 हजार रूपये तक बढ़ाया जाएगा।
योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की न्यूनतम आयु 23 साल की जगह 21 साल की गई है। वर्तमान में 23-60 साल की विवाहित बहनें योजना का पात्र हैं। यदि किसी परिवार की 60 साल से अधिक आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये से कम राशि प्राप्त हो रही है। तो अतिरिक्त राशि योजना में स्वीकृत की जाएगी। जिससे उसे कुल 1000 रूपये की राशि मिल सके।
इसके साथ ही सीएम चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे। जहां ट्रैक्टर हैं। ट्रैक्टर को चार पहिया वाहन की श्रेणी में नहीं माना जाएगा। इसलिए इन परिवार की बहनों को भी 1000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। जानकारी मिली है कि लाड़ली बहना सेनाएं भी बनेंगी। बड़े गांवों में 21 सदस्य और छोटे गांवों में 11 सदस्य वाली सेना गठित होगी। लाड़ली बहन सेना अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ेंगी। लाड़ली बहना सेना महिलाओं को उनके कल्याण की योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी।
यह भी पढे़: सतपुड़ा भवन के बाद अब इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में लगी आग!