MP:मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक घटना सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि बनारस से बेंगलुरु जा रही एक बस रीवा में NH-30 पर खड़े ट्रक में टकरा गई। दरअसल बस चालक एक गाड़ी को ओवरटेक करना चाहता था। लेकिन इसी दरम्यान बस अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। जिसके कारण ये घटना हो गई। दुर्घटना के समय बस में 49 लोग सवार थे। जिसमे से 12 लोग घायल हो गए हैं। वहीं 2 लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है।
जैसे ही ये घटना घटी वैसे ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया। जिसे सुनकर स्थानिय लोग इकट्ठा हो गए। फिर उन्होने तुरंत 100 नंबर पर सुचना दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 4 एंबुलेंस की मदद से घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा नरेन्द्र मोटर्स के पास मनगवां हाईवे पर हुआ है।
घटना की जांच करते हुए एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि बस में कुल 49 लोग सवार थें। ये लोग बनारस स्थित काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद उन्हें रीवा, जबलुपर, नागपुर के रास्ते बेंगलुरु जाना था। एसपी ने बताया कि बस ड्राइवर ने आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करना चाहता था लेकिन कर नहीं पाया। फिर चालक ने बस को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौड़ान खड़े ट्रक से बस टकरा गई। बाद में हमने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
मनगवां थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी यादव ने बताया कि हमने बेंगलुरु के ट्रैवल एजेंट से बात कर के लोगों के घर वालों को इस घटना के बारे में जानकारी दे दीया है। फिलहाल क्षतिग्रस्त बस को हाईवे के किनारे खड़ा करा दिया गया है। उन्होने यह भी कहा कि गनीमत थी कि जिस तरह हादसा हुआ है, उस तरह किसी भी श्रद्धालु को चोट नहीं आई है।
ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/changed-time-table-of-madhya-pradesh-board-exam/
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…