India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi Birthday, भोपाल: कल 17 दिसंबर को पीएम मोदी का जन्मदीन है। जिसके चलते पीएम मोदी के अवसर पर इंदौर में सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। जिसमें 170 डाक्टर मरीजों का फ्री इलाज करेंगे। दो नंबर और तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के दस वार्डों में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। उनमें से गंभीर बीमारी के मरीजों को शिविर में अलग-अलग शहरों से आने वाले डाक्टर देखेंगे। शिविर में आए लोगों का फालोअप दो माह तक लिया जाएगा।
गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के आपरेशन भी होंगे। इसके लिए 53 अस्पतालों से एमअेायू किया गया है। इसमें सरकारी अस्पताल भी शामिल है। हर दिन पांच से लेकर दस आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।
इस दौरान कार्यकम स्थल जहां स्वास्थ शिविर आयोजित होगा उस का निरीक्षण किया। साथ ही कैंप में सर्जरी करने के साथ दवाएं भी फ्री बांटी जाएगी। साथ ही कान की मशीन, चश्मे, कृत्रिम अंग और व्हील चेयर भी दी जाएगी। कैम्प के लिए ऐसे लोगों की लिस्ट भी बनाई गई है जो गंभीर रोगी है और जिन्हे सर्जरी की जरूरत है। कैंप का दूसरा और तीसरा चरण भी रखा जाएगा।
शिविर में ऐसे लोगों की सूची भी बनाई गई है जो गंभीर रोगी है और जिन्हे सर्जरी की जरूरत है। शिविर में कैंसर, हृदय, किडनी, हड्डी, फेफड़े, नेत्र, चर्म एवं दांत रोग, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, स्त्री और शिशु रोग होने पर निशुल्क सर्जरी की जाएगी।
Also Read: