Abhimanyu abhiyan
India News (इंडिया न्यूज़), Abhimanyu abhiyan: बुरहानपुर जिले में “मैं हूं अभिमन्यु” द्वितीय जागरूकता अभियान के तहत लघु फ़िल्म दिखान के कार्यक्रम का सेवासदन स्कूल मे आयोजन किया गया। दरअसल पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, 1 अगस्त से 15 अगस्त तक के लिए महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधो के संबंध में जागरूकता, महिलाओं को सुरक्षित एवं पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक वातावरण उपलब्ध कराने में पुरुषो का सहयोग सुनिश्चित करने हेतु शुरू हुए विशेष जागरूकता अभियान मैं हूं अभिमन्यु का शुभारंभ जिला बुरहानपुर में किया गया।
बुरहानपुर में पुलिस ने एक लघु फ़िल्म सेवासदन स्कूल में छात्र ओर छात्राओं को दिखाई गई। साथ ही छात्र और छात्राओं को शपथ दिलाई गई। पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया गया। बालक-बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या जैसे अपराधो एवं ऐसे अपराधो की रोकथाम हेतु बने कानूनों के बारे समझाया गया। वहीं महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 100, चाइल्ड लाइन नम्बर 1098 आदि का प्रचार प्रसार भी किया गया ।
वहीं महिलाओं पर घटित अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे नशा, दहेज, अश्लीलता, असंवेदनशीलता,अशिक्षा, लिंगभेद के चक्रव्यूह को तोड़ने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की शपथ दिलाई है। समाज में व्याप्त महिला अपराध की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान अभिमन्यु चलाया जा रहा है। ये अभियान 1 से 15 अगस्त तक संचालित किया जाना है।
Also Read: कूनो में हो रही चीतों की मौत को लेकर केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का बड़ा बयान
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…