Accident: मध्यप्रदेश में सर्दी अपना कहर बरसा रही है। जिसके चलते एक बार फिर घने कोहरे और तेज ठंड ने एमपी के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। लोगों को घने कोहरे और तेज ठंड का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते इसी कड़ी में नए साल के दूसरे दिन मध्यप्रदेश के शहड़ोल से एक दुखद खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़े: MP: हत्या के आरोपी भाजपा नेता के होटल के पास पुलिस बल तैनात, तेज हो सकती है होटल तोड़ने की कार्रवाई
दरसअल रविवार-सोमवार की शहड़ोल में कोहरे के कारण बस व जेसीबी टायरेक्स बड़े वाहन में जोरदार आमने-सामने की टक्कर हो गई।अमलाई थानां क्षेत्र के स्टेट हाइवे ईटा भट्ठा के पास यह हादसा हुआ है। जिसके चलते इस हादसे में सवार बस चालक सहित 10 से अधिक यात्री घायल हो गए है। जिन्हें जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मिली है कि बस यूपी मिर्जापुर से शहड़ोल अमलाई होते हुए रजानगर जा रही थी। इसी दौरान घने कोहरे और तेज शीतलहर के चलते बस के चालक ने बाहर का नजारा दिखना बंद हो गया और प्रयाग ट्रेवल्स की बस इस सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।