होम / Accident: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 2 की मौत!

Accident: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 2 की मौत!

• LAST UPDATED : December 26, 2022

Accident: मध्यप्रदेश की पुरानी छावनी इलाके में दो मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है, कि मजदूर ट्रैक्टर ट्राली से बाजार गए थे। जिसके बाद अपने साथियों के साथ लौटते समय सामने से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर चालक ने टक्कर मार दी।

यह भी पढ़े: MP: अंतराष्ट्रीय जल महोत्सव को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा

जिन मजदूरों की मौत हुई, वह ड्राइवर के पास मडगाड पर बैठे हुए थे। ट्राली में करीब 25 लोग सवार थे। टक्कर लगने से एक युवक के तो पैर कुचल गए। जिससे अधिक खून निकला और उसने दम तोड़ दिया। एक मजदूर के सिर में चोट लगी, इस वजह से उसकी मौत हो गई। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर इनके स्वजनों को सौंप दिया गया है। कंटेनर चालक पर एफआइआर दर्ज कर ली है।

पुरानी छावनी इलाके में ग्राम सुसैरा कोठी में ईंट का भट्टा है। यहां करीब आधा सैंकड़ा मजदूर काम करते हैं। सप्ताह में एक दिन यह लोग सामान खरीदने के लिए बाजार जाते हैं। ठेकेदार के ट्रैक्टर से ही यह लोग बाजार जाते हैं। बीते रोज करीब 30 मजदूर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बाजार गए थे। बानमौर में खरीदारी की, इसके बाद यह लोग ट्रैक्टर ट्राली से ही वापस जा रहे थे।

ट्रैक्टर अमन सिंह चला रहा था। कंटेनर चालक ने सामने से ट्रैक्टर में टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली पलट गई। मडगाड पर बैठे रवि आदिवासी, राकेश खान और राजा आदिवासी उछलकर सड़क पर गिरे। जिसक बाद इन लोगों ने ठेकेदार को सूचना दी। ठेकेदार अपनी गाड़ी से आया और घायलों को अस्पताल ले गया। यहां राकेश खान और राजा आदिवासी को डाक्टर ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े: CM helpline: सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करना पड़ा भारी, शिकायत वापस नहीं लेने पर पुलिस ने युवक को पीटा

Connect With Us : Twitter Facebook