इंडिया न्यूज़, इंदौर :
Accident in Indore यूं तो अपने बहुत से किस्से आत्महत्या के सुने होंगे। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पंच मूर्ति नगर की एक 9 साल की मासूम रोशनी (9 year old girl hanged)का शव फांसी पर झूलता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे ही परिजनों ने बेटी को फांसी पर लटके देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
Accident in Indore
घटना की जानकारी मिलते ही इंदौर के चंदन नगर थाना (Incident of Chandan Nagar police station of Indore)पुलिस उक्त घर में पहुंची और शव को नीचे उतार कर इंदौर के एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार बच्ची की जान खेल-खेल में जाने का अंदेशा है। लेकिन पुलिस फिर भी केस की तफ्तीश करने में जुटी है। जांच एजेंसी यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या बच्ची ने खुद ही फांसी लगाई है या फिर इस मौत के पीछे कोई और वजह है।
Read More:Deadly Online Game पब्जी खेलते खेलते लगा ली युवक ने फांसी