होम / आदिवासी युवती की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, गुस्साए परिजनों के बीच मामला बिगड़ा, परिजनों ने किया पथराव तो पुलिस ने किए हवाई फायर

आदिवासी युवती की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, गुस्साए परिजनों के बीच मामला बिगड़ा, परिजनों ने किया पथराव तो पुलिस ने किए हवाई फायर

• LAST UPDATED : March 16, 2023

Stone pelting at Police station: मध्यप्रदेश के इंदौर के महू में से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जिसके चलते इंदौर के महू में पुलिस और लोगों की भीड़ के बीच मामला तब बिगड़ा। जब समझाइश दे रहे पुलिस वालों पर लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

  • बड़गोदा थाना क्षेत्र में युवती की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत
  • युवती की मौत के बाद परिजनों ने डोंगरगांव चौकी के बाहर किया हंगामा
  • युवती की मौत को लेकर परिजनों ने किया रोड पर चक्का जाम
  • हंगामे के दौरान बडगोंदा चौकी पर हुआ पथराव
  • पुलिस ने भीड़ नियंत्रण करने के लिए छोड़े आंसू गैस के गोले

जिसके चलते कई पुलिस वाले घायल हो गए। लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने भी सख्त रवैया अपनाया। इसी कड़ी में पुलिस को हवाई फायर करने पड़ै। इतना ही नहीं आक्रोशित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा।

यह है पूरा मामला

दरअसल इंदौर के महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने युवती की लाश को लेकर चक्का जाम कर दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि युवती की हत्या की गई है। हत्या करने वाले गुंडे है। जो युवती को काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके चलते युवती की मौत हुई गई। परंतु वो लोग दबंग हैं इसलिए पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है। बता दें कि परिवार का कहना है कि युवती का गैंगरेप हुआ है और ऐसा करने वाले लेकिन पुलिस हमारी रिपोर्ट नहीं लिख रही है। रिपोर्ट न लिखने और सुनवाई न होने के करने कारण आक्रोशित परिजन और वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

करंट लगने से हुई है मौत

वहीं इस मुद्दे पर पुलिस का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने की वजह से हुई है। हमने परिजनों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह चौकी के सामने चक्का जाम कर बैठ गए और बाद में चौकी पर पथराव शुरू कर दिया।

ये भी पढ़े- नुक्कड़ से खोपड़ी के नाम से लोकप्रिय दिग्गज अभिनेता समीर खखर का निधन!