Stone pelting at Police station: मध्यप्रदेश के इंदौर के महू में से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जिसके चलते इंदौर के महू में पुलिस और लोगों की भीड़ के बीच मामला तब बिगड़ा। जब समझाइश दे रहे पुलिस वालों पर लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
जिसके चलते कई पुलिस वाले घायल हो गए। लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने भी सख्त रवैया अपनाया। इसी कड़ी में पुलिस को हवाई फायर करने पड़ै। इतना ही नहीं आक्रोशित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा।
दरअसल इंदौर के महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने युवती की लाश को लेकर चक्का जाम कर दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि युवती की हत्या की गई है। हत्या करने वाले गुंडे है। जो युवती को काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके चलते युवती की मौत हुई गई। परंतु वो लोग दबंग हैं इसलिए पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है। बता दें कि परिवार का कहना है कि युवती का गैंगरेप हुआ है और ऐसा करने वाले लेकिन पुलिस हमारी रिपोर्ट नहीं लिख रही है। रिपोर्ट न लिखने और सुनवाई न होने के करने कारण आक्रोशित परिजन और वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
ये भी पढ़े- नुक्कड़ से खोपड़ी के नाम से लोकप्रिय दिग्गज अभिनेता समीर खखर का निधन!