India News MP (इंडिया न्यूज),CM Mohan yadav: हाल ही में मध्य प्रदेश की उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सीएम मोहन यादव पर आरोप लगाया था कि शिप्रा में गंदे नालों का लगातर परवाह हो रहा है। जिसकी वजह से नदी का पानी दूषित हो रहा है। वहीँ, कांग्रेस नेता के इन आरोपों के बाद आज गुरुवार खुद सीएम मोहन यादव ने उज्जैन पहुंचकर शिप्रा नदी के तट पर पूजा-अर्चना की और नदी में ही स्नान किया।
शिप्रा में स्नान करने के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा, ”आज मां शिप्रा के तट पर आकर स्नान किया। कल से यहां पंचकोशी की बड़ी परिक्रमा शुरू होगी और लोग आस्था और भक्ति के साथ आएंगे…” हमारी सरकार ने उज्जैन में जो काम किया है, उससे पूरे साल नदी का पानी मिलता है, इससे मैं संतुष्ट हूं।
हर हर शिप्रे…
समस्त देवी-देवताओं की प्रदक्षिणा का पुण्य प्रदान करने वाली, पवित्र माह वैशाख की कृष्ण दशमी से अमावस्या तक चलने वाली 'पंचकोशी यात्रा' के लिए, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रद्धालुओं का दूर-दूर से आगमन होता है।
इस वर्ष 3 मई से शुरू होने वाली पंचकोशी यात्रा के… pic.twitter.com/HDf3ifZfhW
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 2, 2024
आपको बता दें कि शिप्रा नदी को लेकर काफी दिनों से सियासी मुद्दा चल रहा था। विपक्ष लगातार आरोप लगाता रहा है कि शिप्रा में गंदे नाले मिलते हैं। और कान्ह नदी की गंदगी इसमें मिलती रहती है। इसके बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर आक्रामक हो गई। कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार ने नदी में डुबकी लगाकर बीजेपी को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया था कि अरबों रुपये खर्च करने के बाद भी नदी की यह हालत है।