छतरपुर। Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम और धीरेंद्र शास्त्री को लेकर देश भर में सियासी बवाल मचा हुआ है। जहां पर एक पक्ष धीरेंद्र शास्त्री के साथ खड़ा है। तो वहीं दूसरी तरफ लोग उनका विरोध भी करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बीते दिनों में एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने खुद को हनुमान भक्त बताते हुए बागेश्वर धाम पहुंच कर मत्था टेका था। जिसके बाद सियासत तेज हो गई थी। सत्ताधारी पार्टी ने इस मुद्दे पर कमलनाथ को घेर लिया था।
जिसके बाद खबर आ रही है कि मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी बागेश्वर धाम में मत्था टेकेंगे और कन्या विवाह में शामिल होंगे।
वीडी शर्मा आज छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के दर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि वो हनुमत कथा और कन्या विवाह में शामिल होंगे। दरअसल बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री 121 कन्याओं के विवाह का आयोजन धाम में करा रहे हैं।
बागेश्वर धाम में बीते दिनों एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी दर्शन किए थे। जिसके चलते उन पर कई तरह के आरोप भी लगाए हालांकि कमलनाथ ने भाजपा को जवाब देते हुए कहा था कि मैं हनुमान भक्त हूं इसलिए दर्शन करने आया हूं।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे CM शिवराज! फिर पुछे कमलनाथ से नए सवाल