होम / शिवराज सरकार की केवट, कुशवाहा और राजपूत के बाद कोल समाज को साधने की तैयारी! सिएम जनजाति सम्मेलन का करेंगे आयोजन

शिवराज सरकार की केवट, कुशवाहा और राजपूत के बाद कोल समाज को साधने की तैयारी! सिएम जनजाति सम्मेलन का करेंगे आयोजन

• LAST UPDATED : May 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Kol caste in MP Politics, भोपाल: मध्य प्रदेश में इस चुनावी साल में केवट, कुशवाहा और राजपूत समाज के बाद अब सत्ताधारी सरकार कोल समाज को साधने में लगी हुई है। जिसके चलते आज सुबह 10:15 बजे सीएम हाउस में कोल जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

दरअसल, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस में कोल जनजाति सम्मेलन का आयोजन करेंगे। जिसके चलते कोल जनजाति के हितग्राहियों को योजना के हितलाभ का वितरण करेंगे। बता दें कि सम्मेलन में मध्यप्रदेश के कोल समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोग भी शामिल होंगे।

कोल समाज को साधने की तैयारी

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राजनीतिक दल जातियों को ध्यान में रखकर योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। प्रदेश में शिवराज सरकार लगातार हर जाति को साधने का प्रयास कर रही है। इस बार शिवराज सरकार का फोकस कोल समाज पर है, क्योंकि मध्य प्रदेश में कोल जनजाति तीसरी सबसे बड़ी अनुसूचित जनजाति है और मध्य प्रदेश में कोल जनजाति की जनसंख्या 10 लाख से भी अधिक है। जिनाका अच्छा- खासा वोट बैंक है।