मध्य प्रदेश (Inflation is at its peak in Madhya Pradesh)में महंगाई चरम पर है। राज्य के बालाघाट में पेट्रोल (petrol)की कीमत 120 रुपए 42 पैसे तक पहुंच गई हैं। वहीं डीजल (diesel )के दाम भी 103 रुपए 26 पैसे हो गए हैं। आसमान छू रही हैं महंगाई के बीच लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ता दिखाई दे रहा है। पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ने से रोजमर्रा की चीजें भी अब महंगी हो गई हैं।
इंडिया न्यूज़, बालाघाट :
मध्य प्रदेश में तीन चार दिन पेट्रोलियम पदार्थों (petroleum products)के रेट स्थिर रहने के बाद आज उछाल लगाकर पेट्रोल 120 रुपए को पार कर गया है वहीं डीजल के दामों ने भी सैंकड़ा लगाते हुए 103 रुपये 26पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इन सब के बीच आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। लोगों में त्राही-त्राही मची है।
भीषण गर्मी के चलते पहले ही मध्य प्रदेश तपा हुआ है। ऊपर से महंगाई की मार ने लोगों को पसीने ला दिए हैं। गर्मी से बचने के लिए लोग नींबू तलाश रहे हैं लेकिन नींबू (Lemon)भी अब करेले की तरह नकचढ़ा हो गया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एमपी में नींबू के दाम भी 300 से 400 रुपए किलो तक पहुंच गया है। जो कि आम आदमी की पहुंच से बाहर है। यही हाल अन्य फल और सब्जियों का है। जिसे खरीदने में लोग असमर्थ हो रहे हैं।
बिगड़ा रसोई का बजट
मध्य प्रदेश में जनता का कहना है कि महंगाई की दर लगातार बढ़ती जा रही है। इससे हमारा बजट पूरी तरह से हिल गया है। सरकार को चाहिए कि बेलगम होती जा रही तेल की कीमतों पर लगाम लगाए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि महंगाई के चलते आमदनी से अधिक खर्चे होते जा रहे हैं। ऐसे में परिवार का भरण पोषण करना चुनौती बनता जा रहा है।
after-petrol-in-mps-balaghat-diesel-also-imposed-hundreds
Connect With Us : Twitter Facebook