Kailash Kher on Hindu Nation: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग के दावे को लेकर लगातार समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते पहले उमा भारती उनके समर्थन में उतरती नजर आईं और अब मशहूर गायक कैलाश खेर ने भी शास्त्री के दावे का समर्थन किया है।
जिस पर पद्मश्री कैलाश खेर का कहना है कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है। लेकिन अब मनुष्य जाग रहा है।
बागेश्वर धाम के शास्त्री जी के हिंदू राष्ट्र बनाने वाले दावे पर जब मीडिया ने कैलाश खेर से सवाल किया तब कैलाश खेर ने समर्थन देते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र पहले से ही है अगर देखो तो जुम्मन है वह तो भारत की ओर ही समर्पित है जो भारत का है वह सनातन का है सनातन प्रगति कहती है कि सब रहो प्रेम से रहो तो यह भावना अच्छी है और यह सार्थक हो रही है धीरे-धीरे मन परिवर्तित हो रहा है मनुष्य को इस तरह की स्थिति पहले किसी दूसरे सप्ताह के समय नहीं दिखाई देती थी जो अब देखने को मिल रही है अब ईश्वर की कृपा से सभी का मन बदल रहा है भगवान ने मनुष्य जाग रहा है और भारतीय होने का परिचय दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें:“मध्यप्रदेश में कांग्रेस मना रही गद्दार दिवास”, आज के दिन ही गिरी थी कमलनाथ सरकार!
दरअसल गायक कैलाश खेर सोमवार को इंदौर गए थे। जहां से वह अपने कार्यक्रम के लिए राजस्थान रवाना होने वाले थे। लेकिन उससे पहले उन्होंने इंदौर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। जानकारी मिली है कि गायक और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के बीच करीब एक घंटा चर्चा चली।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कैलाश खेर जल्द ही पितृ पर्वत पर स्थापित भगवान हनुमान जी के बारे में एक नया गीत लिख रहे हैं। आपको बता दें कि मीडिया से बात करते हुए कैलाश खेर ने नाटो-नाटो गाने की तारीफ की।