होम / एमपी में वाइट टाइगर विंध्या के बाद अब भोपाल कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत!

एमपी में वाइट टाइगर विंध्या के बाद अब भोपाल कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत!

• LAST UPDATED : May 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Cheetah died in Kuno National Park, भोपाल: दक्षिण अफ्रीका मध्य प्रदेश के कूनो नैशनल पार्क लाए गए चीतों में आज एक और चीते की मौत हो गई। यह चीता दूसरे चीते से लड़ रहा था जिस दौरान इसकी मृत्यु हो गई। कूनों में मरने वाले चीतों में यह तीसरा चीता था।

  • आपसी लड़ाई में मादा चीता ने तोड़ा दम
  • फिंडा उर्फ दक्षा की नर चीता से लड़ाई के बाद हुई मौत
  • 3 महीने के अंदर तीसरे चीते की हुई मौत

बता दें कि 3 महीने के अंदर तीसरे चीते की मौत हुई है। इससे पहले साशा और उदय की भी मौत हो चुकी है। जिसमें उदय चिता ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ा था।

आज वाइट टाइगर विंध्या की भी हुई मौत!

आज सुबह इससे पहले व्हाइट टाइगर विंध्या की भी मौत की खबर आई थी। विंध्या सफारी मुकुंदपुर जू में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थी। बताया जा रहा है कि 16 वर्षीया सफेद बाघिन पिछले कई दिनों से बीमार थी। जिसके चलते आज उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़े: वाइट टाइगर विंध्या की हुई मौत!

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube