आगर मालवा: जिला मुख्यालय से 30 किलो दूर सूसनेर में शनिवार को दोपहर 1 बजे से मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रमेशचंद्र वर्मा की हत्या को लेकर आक्रोशित समाजजनों ने आरोपियों अकरम, सलीम और अरमान तीनो निवासी सुसनेर पर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर सुसनेर में उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग कृषि उपज मंडी के सामने जाम लगा दिया है।
दोपहर ढाई बजे एम्बुलेंस से उज्जैन से मृतक डॉक्टर वर्मा का शव चक्काजाम स्थल पर आने के बाद शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे ।इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण और नेतागण भी चक्का जाम में पहुँचकर प्रदर्शनकारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन दे रहे है।
बता दे कि 15 दिसम्बर की रात को उज्जैन-झालावाड़ रोड पर कीटखेड़ी जोड़ के पास आरोपियों ने रमेशचन्द्र वर्मा एवं उनके साथ मौजूद लोगों पर लाठी डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। जिसमे मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष डाक्टर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद रमेश वर्मा का उज्जैन के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात में उनकी मौत हो गयी।
घटना के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों पर धारा 307 में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। प्रदर्शन देर शाम तक सड़क पर चलाता रहा प्रदर्शन कर्यो द्वारा पुलिस पर पथराव किया। तब पुलिस ने प्रदर्शनकार्यो को पुलिस ने खदेड़ा। दिन भर चले हंगामे के बाद पुलिस ने शव परिजनो को सोपने के बाद शव को अपने गाॅव ले गऐ। धरना स्थल पर मेघवाल समाज प्रदेश अध्यक्ष भवानीशंकर वर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भेरूसिंह बापू,भाजपा नेता भारतसिंह एवं अजय दीक्षित सहित जनप्रतिनिधि भी पहुँचे।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…