होम / Agniveer Recruitment : भोपाल में अग्निवीर सेना भर्ती रैली में पकड़ा गया संदिग्ध युवक

Agniveer Recruitment : भोपाल में अग्निवीर सेना भर्ती रैली में पकड़ा गया संदिग्ध युवक

• LAST UPDATED : October 29, 2022

Agniveer Recruitment : भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में स्थित लाल परेड मैदान में चल रही अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली में शनिवार सुबह एक संदिग्ध युवक पकड़ा गया। जिसको सेना की टीम ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। जानकारी मिली है कि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि युवक अग्‍निवीर भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया के दौरान ताका-झांकी कर रहा था। साथ ही वीडियो भी बना रहा था। जांच में पता चला है कि वह बैरागढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास मिले मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। युवक के बारे में सेना की खुफिया विंग को भी सूचना दे दी गई है। युवक की पहचान बैरागढ़ निवासी मनीष मेवाड़ा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका एक रिश्तेदार अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली में शामिल हुआ है। वह उसे देखने आया था। पुलिस को तलाशी में उसके पास कोई आपत्तिजनक दस्तावेज आदि नहीं मिले हैं।

27 अक्टूबर से शुरू हुई थी अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली

27 अक्टूबर से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड ग्राउंड में अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली शुरू हुई है। रैली में नौ जिलों के 44 हजार 937 युवा शामिल होंगे। भर्ती रैली प्रक्रिया छह नवम्बर तक चलेगी, जिसमें भोपाल जिले के 4 हजार 186, बैतूल के 5 हजार 930, छिंदवाड़ा के 6 हजार 183, हरदा के एक हजार 10, होशंगाबाद के 5 हजार 650, रायसेन के 3 हजार 189, राजगढ़ के 8 हजार 946, सीहोर के 6 हजार 337 और विदिशा के 3 हजार 506 युवा शामिल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Dindori : डिंडौरी में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox