होम / Agriculture Department’s big action: कालाबाजारी पर कृषि विभाग का बड़ा एकशन, 150 बोरी खाद जब्त

Agriculture Department’s big action: कालाबाजारी पर कृषि विभाग का बड़ा एकशन, 150 बोरी खाद जब्त

• LAST UPDATED : December 17, 2022

Agriculture Department’s big action: मध्यप्रदेश में इन दिनों किसानों को खाद के लिए किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते प्रदेश सरकार किसानों को परेशानी से निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन इस सबके बावजूद प्रदेश में खाद बीज दुकानदार कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते भिंड जिले में खाद के अवैध भंडारण व कालाबाजारी पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है।

यह भी पढ़े: MP News: मारपीट कर अज्ञात युवकों ने चलाई गोली, इलाके में फैली दहशत!

Agriculture Department’s big action

जानकारी मिली है कि भिंड के एक घर में अवैध रूप से खाद का भंडारण किया जा रहा थ। नुन्हाड़ गांव सोसायटी के सेल्समैन ने अपने घर में अवैध रूप से खाद का भंडारण किया। जिसके चलते इस खाद की कालाबाजारी को कृषि विभाग की टीम ने पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान टीम ने घर में अवैध रूप से रखे 150 बोरीयों खाद को जब्त कर के सेल्समैन के घर में बने गोदाम को सील किया गया।

बताया जा रहा है कि घर में खाद का अवैध भंडारण कर सेल्समैन खाद की बोरियों ब्लैक में किसानों को बेच कालाबजारी कर रहा था। जिसकी सूचना कृषि उपसंचालक को मिली थी। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर भिंड कृषि विभाग के उपसंचालक शिवराज यादव अपनी टीम लेकर उसके घर चंदूपुरा पहुंचे। जिसके बाद तलाशी लेने पर उन्हें घर के अंदर अवैध खाद भंडारण की बोरियां मिली। जिसके बाद कृषि उपसंचालक ने सेल्समैन से भंडारण किए गई खाद की बोरियों का बिलमांगा मांगा।

इसी कड़ी में कृषि उपसंचालक ने सोसायटी के सेल्समैन के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है। आरोप सिद्ध होने पर सेल्समैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

यह भी पढ़े: MP News: 2 महिलाओं ने युवक को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल!

Connect With Us : Twitter Facebook