होम / ‘कृषि मंत्री के पास करोड़ों की संपत्ति’… वायरल वीडियो पर कमल पटेल ने कहा- ‘तेरी हालत भी राहुल गांधी जैसी कर दूंगा’

‘कृषि मंत्री के पास करोड़ों की संपत्ति’… वायरल वीडियो पर कमल पटेल ने कहा- ‘तेरी हालत भी राहुल गांधी जैसी कर दूंगा’

• LAST UPDATED : March 30, 2023

MP Politics: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार शाम इंदौर के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने वायरल वीडियो में उनपर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मानहानि का केस करने की बात कही।

  • एक युवक ने कमल पटेल पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
  • युवक ने प्रधानमंत्री पर भी किए सवाल खड़े
  • ‘उसकी हालत राहुल गांधी जैसी होगी’- कमल पटेल

दरअसल मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल बुधवार शाम इंदौर के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जहां उन्होंने यह बयान दिया।

‘उसकी हालत राहुल गांधी जैसी होगी’

उस वायरल वीडियो के सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने जवाब दिया कि बिल्कुल लोग सठिया गए हैं, पगला गए हैं, अनर्गल आरोप लगाते हैं. ये बेबुनियाद और झूठे आरोप हैं. मैं इनपर मानहानि करूंगा और उसके बाद में उनकी हालत जो हालत राहुल गांधी की हुई है वैसी ही उनकी होगी।

एक युवक ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति एक वेयर हाउस के सामने खड़े होकर कहा कि यह कृषि मंत्री कमल पटेल का है। उन्होंने राजनीति में आने के बाद किसानों को लूटकर 1000 करोड़ की संपत्ति बना ली है। अगर उसने कहा की कृषि मंत्री जब राजनीति में नहीं आए थे। तब  उनके पास मात्र 40 एकड़ जमीन थी। वह भी तीन भाईयों की संपत्ति थी। पर अब  कृषि मंत्री के पास 1000 एकड़ से ऊपर जमीन निकल आएगी।  500 करोड़ की संपत्ति तो यही है। जो उन्होंने अपने बेटों के लिए बनवाई हैं।  इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी उन पर ईडी या सीबीआई की रेड नहीं डलवाते हैं।

युवक ने प्रधानमंत्री पर भी किए सवाल खड़े

वहीं इस युवक ने कमल पटेल के साथ साथ प्रधानमंत्री पर भी सवाल खड़े कर दिए। वह बोलता हुआ नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री जी आपका पद निष्पक्ष पद होता है। आप यदि निष्पक्ष कार्रवाई कर रहे हैं। तो कृषि मंत्री के वायरल वीडियो पर दिख रहे वेयरहाउस पर ED की कार्रवाई होना चाहिए।

ये भी पढ़ें :- Ladli Bahna Yojana: 11 लाख महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन,एक ओर योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह, वहीं 4931 ग्राम पंचायतों से एक भी आवेदन…