होम / Air Show bhopal: 30 सितंबर को भोपाल में होगा एयर शो, बिना टिकट के देख सकते हैं लाइव, पढ़ें पूरी ख़बर

Air Show bhopal: 30 सितंबर को भोपाल में होगा एयर शो, बिना टिकट के देख सकते हैं लाइव, पढ़ें पूरी ख़बर

• LAST UPDATED : September 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Air Show bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को वायुसेना की ओर से एयरशो आयोजित किया गया है। जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान भी शामिल होंगे। इस एयर शो के लिए 22 से 25 सितंबर तक भोपाल में फाइटर प्लेन अभ्यास करते दिखने वाले हैं। एयर मार्शल विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें इस अवसर पर शामिल होने का न्यौता दिया है।

  • 28 सितंबर को फाइनल रिहर्सल किया जाएगा
  • भोपाल के बड़े तालाब पर आयोजित की गई है

50 फाइटर प्लेन

मिली जानकारी के मुताबिक इस एयर शो में 50 फाइटर प्लेन करतब दिखाते नजर आएंगे। जिसके लिए 22 से 25 सितंबर अभ्यास होना है। वहीं 28 सितंबर को फाइनल रिहर्सल किया जाएगा। इस शो में एयर फोर्स के जवान स्कॉयडाइविंग भी करते नजर आने वाले हैं। साथ ही साथ एयरफोर्स के जवान पैराशूट में जंप भी लगाएंगे। इस शो को प्रदेश के आम नागरिक बोट क्लब और वीआईपी रोड पर खड़े होकर देखेंगे। जिसे देखने के लिए किसी भी तरीके का कोई टिकट नहीं लगेगा। यह शो भोपाल के बड़े तालाब पर आयोजित की गई है।

लाइव कमेंट्री

बता दें कि इस एयर शो के लिए आगरा, ग्वालियर, और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से फाइटर प्लेन उड़ान भरकर भोपाल आएंगा और वापस हो जाएगा। आम जनता इस शो को वीआईपी रोड पर खड़े होकर देखेंगे। जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। वहीं वीआईपी में आम लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी। यहां केवल मंत्रीमंडल के सदस्य और एयरफोर्स द्वारा चयनित गेस्ट ही बैठ सकते हैं। इयर शो की लाइव कमेंट्री भी की जाएगी। जिसके माध्यम से फाइटर प्लेन और उसे चलाने वाले की खासीयत के बारे में बताया जाएगा।

Also Read: 25 सितम्बर से फिर से शुरु होगा लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन