India News (इंडिया न्यूज़), MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश की राजनीति में सिंधीया और उनका राजघराना हमेशा चर्चा में रहते है। इसी कड़ी में ग्वालियर आए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने दावा किया कि सिंधिचया के साध गए पांच विघायक भी चुनवा नहीं जीत पाएंगे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लेते हुए यह बात कही। आगे उन्होंने कहा कि दल-बदलुओं पर अब कोई विश्वास नहीं करेगा।
उन्होंने कहा की सिंधिया के साथ गए विधायकों में से अब पांच भी चुनाव नहीं जीत पाएंगें। जीत तो दूर की बात है, पहले एमपी विधानसभा चुनाव में इन्हें टिकट ही मिल जाए। वहीं बड़ी बात है।
बता दें कि सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस ने वर्ष 2018 का विधानसभा चुनाव सिंधिया के चेहरे पर लड़ा। इस बात पर राहुल भैया ने कहा कांग्रेस में चेहरे पर चुनाव लड़ने की परंपरा कभी नहीं है। 2018 के चुनाव में प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जो पद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास था। वही पद मेरे पास भी था। कांग्रेस सामूहिक जिम्मेदारी से चुनाव लड़ती है। वर्ष 2018 से पहले 2013 और 2008 में सिंधिया कांग्रेस में ही थे। फिर अंचल में उनका जादू क्यों नहीं नहीं चला ?
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर उनके परिवार सहित लगाए ये गंभीर आरोप