MP Election 2023: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज गुरूवार को एमपी के दो दिन के दौर पर है। जिसके चलते अखिलेश यादव सुबह सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर इंदौर एयरपोर्ट पहुंचें थे। कल 14 अप्रैल को वह बाबा भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यहां वो सभा को संबोधित भी करने वाले है।
वहीं अखिलेश के इस दौरे से कयास लगाए जा रहे है कि एमपी विधानसभा चुनावों को लेकर अखिलेश कोई बड़ी घोषण कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव है। जिसको मद्देनजर राजनीतिक दलों का लगातार एमपी दौरों का दौर चालु है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस तो तैयार है। लेकिन आम आदमी पार्टी के बाद अब समाजवादी पार्टी भी पूरी तैयारी में लग रही है। खबर है कि अखिलेश यादव की पार्टी पूरी 230 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 50 सीटों पर सपा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। लेकिन सिर्फ एक सीट पर ही उन्हें जीत हासिल की थी। बिजावर से सपा ने को जीत मिली थी।. दरअसल पिछली बार जन्माष्टमी के मौके पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ग्वालियर पहुंचे थे। इस दौरान अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कहा था कि सपा मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
ये भी पढ़े : अखिलेश यादव का ‘दो दिवसीय’ एमपी दौरा, जानिए किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…