India News (इंडिया न्यूज़), MP Politics, भोपाल: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार एक के बाद एक नई घोषणाएं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश में 30 दिसंबर 2022 तक बनी सभी अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कॉलोनियों घोषित कर दिया है।
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले में कहा था कि प्रदेश की जमीन पर कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा। सीएम ने पटना में कृषि महाविद्यालय के भूमि पूजन के मौके पर यह बात कही. धरती पर कोई भी गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा, सबको पट्टा दिया जाएगा ताकि वह अपनी इज्जत से जी सके। इसी कड़ी में उन्होंने कलेक्टर को बंगाली समुदाय की बहनों को जल्द से जल्द पट्टा देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह मिशन विंध्य पर, क्या कांग्रेस ढ़ह पाएगी बीजेपी का किला?