India News (इंडिया न्यूज़), MPESB Scam 2023, भोपाल: पिछले दिनों पटवारी भर्ती में धांधली के आरोपों के बाद अब कर्मचारी चयन मंडल(MPESB) पर एक बार नया आरोप लगा है। बता दें कि ये आरोप है इंजीनयर भर्ती परीक्षा में धांधली करने का है। जिसे लेकर चयनित ओबीसी सब इंजीनियर्स भोपाल (Bhopal) के रोशनपुरा में आमरण अनशन (Strike) पर बैठ गए हैं। कांग्रेस नेता अरुण यादव अभ्यर्थियों से मुलाकात करने पहुंचे और शिवराज सरकार पर हमला बोला।
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा चयनित ओबीसी सब इंजीनियर अभ्यर्थियों ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर दो दिन से डेरा डाला हुआ है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए लगभग 250 चयनित ओबीसी अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाया है।
अनशन पर बैठे अभ्यर्थियों का कहना है कि MPESB ने एग्जाम कराया था। जिसके चलते उनका अलग-अलग डिपार्टमेंट में सब इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। लेकिन नियुक्ति देने में कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि 27 परसेंट ओबीसी आरक्षण का हवाला देकर उनको नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। जबकि उनसे कम नंबर लाने वाले अभ्यर्थियों को चुपचाप से नियुक्ति पत्र दे दिया गया है।
अनशन के दूसरे दिन रविवार को कांग्रेस नेता अरुण यादव अनशन स्थल पहुंचे और अनशन कर रहे अभ्यर्थियों के साथ जमीन पर बैठ गए और अभ्यर्थियों से बातचीत करने के बाद उनको जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। जिसके बाद मीडिया संवाददताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।अरुण यादव ने कहा कि अभी तक जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं मध्य प्रदेश में ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां पर घोटाला नहीं हुआ है.
ये भी पढे: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का एमपी दौरा, विशाल जनसभा करेंगे संबोधित
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…