होम / सड़क के अभाव में नहीं पहुंची एंबुलेंस, बुजुर्ग को एक किमी कंधे पर लादकर एंबुलेंस तक लाया स्टाफ

सड़क के अभाव में नहीं पहुंची एंबुलेंस, बुजुर्ग को एक किमी कंधे पर लादकर एंबुलेंस तक लाया स्टाफ

• LAST UPDATED : January 26, 2023

भोपाल। Ambulance did not reach due to lack of road: मध्यप्रदेश के भोपाल में खेत पर काम करने वाले एक बुजुर्ग ने कीटनाशक पी लिया।जानकारी मिलने पर एंबुलेंस और स्वास्थ्य स्टाफ मौके से रवाना हुए, लेकिन टूटी-फूटी सड़कों के कारण एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाई।

जिसके बाद एंबुलेंस को दोनों पायलटों को खेत तक पैदल जाना पड़ा। जहां उन्हें पता चला की कीटनाशक पीने वाले के घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं है इसलिए उन्हें अपने कंधों पर उस व्यक्ति को व्यक्ति को एंबुलेंस तक लाद के लाना पड़ा।

टूटी सड़कों के चलते एंबुलेंस खेत तक नहीं पहुंची

राजधानी की बैरसिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम धमर्रा में खेत पर काम करने वाले बुजुर्ग ज्ञानसिंह अहिरवार ने मंगलवार रात कीटनाशक पी लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर रात 9 बजे के लगभग घटना की सूचना एंबुलेंस को मिली। जानकारी मिलने पर एंबुलेंस के पायलट तुरंत मौके के लिए रवाना हो गए। जब वे वहां पहुंचे तो पता चला कि रास्‍ता काफी ऊबड़-खाबड़ है और खेत तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती।

कंधे पर लाद कर ले जाना पड़ा

जिसके बाद दो-दो उसके खेत तक पैदल पहुंचे जहां उन्होंने देखा कि कीटनाशक पीने वाले कि घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं है जिसके चलते हैं उन्होंने कीटनाशक पीने वाले को अपने कंधे पर लाद लिया। जबकि राजेश अंधेरे में टार्च की रोशनी से रास्ता दिखाते हुए करीब एक किलोमीटर का रास्ता तय कर एंबुलेंस तक पहुंचे, और अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के 4 लोगों को पद्मश्री अवार्ड, 3 आर्ट और 1 मेडिकल छेत्र से हैं संबंधित

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube