India News (इंडिया न्यूज़), Amit Shah In MP: एमपी में चुनावी माहौल बना हुआ है। जिसके चलते आज 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एमपी का दौरा करेंगे। जिसके चलते आज वह गुरूवार को शाम को एमपी के बालघाट जिला पहुंचेंगे। एमपी में चुनावी साल होने के कारण अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
अमित शाह यह गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में पुष्प अर्पित कर अलग-अलग जिलों से 5 यात्राएं निकालेंगे। जिसका समापन 27 जून को होगा।
बता दें कि एमपी में इस समय प्रदेश के दोनों शक्तिशाली दल प्रदेश के अलग-अलग जातीयों को साधने में जुटी है। जिसके चलते कांग्रेस के बाद अब बीजेपी महाकौशल क्षेत्र के आदिवासीयों को साधने के फिराक में है। जिसके चलते आज अमित शाह बालघाट में गौरव यात्रा का शुभारंभ करने वाले है। साथ ही इस यात्रा की जिम्मेदारी शाह आदिवासी नेताओं को सौंपेंगे। इसके आलावा बालघाट में उनका एक रोड शो भी है। जिसके बाद वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़े: Biporjoy Effect In MP: MP के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट!