होम / Amit Shah: भोपाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, कोर ग्रुप के साथ बैठक, रिपोर्ट कार्ड पर करेंगे चर्चा

Amit Shah: भोपाल पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, कोर ग्रुप के साथ बैठक, रिपोर्ट कार्ड पर करेंगे चर्चा

• LAST UPDATED : July 26, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव तीन-चार महीनों में होना है। इससे पहले दोनों पार्टीयां एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देश के गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हैं। गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एयरपोर्ट पर किया है। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री भाजपा मुख्यालय में कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जारी किया गया रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा भी करेंगे।

  • 11 जुलाई को भोपाल आए थें अमित शाह
  • कल सुबह जाएंगे दिल्ली

भाजपा नेता पहुंचे भोपाल

इससे पहले गृहमंत्री शाह 11 जुलाई को भोपाल आए थें। इस दौरान उन्होंने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की थी। उस बैठक में रूठों को मनाने, चुनाव संबंधी समितियों के गठन और प्रचार के लिए राजनीति मुद्दों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए थें। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री के साथ बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भोपाल पहले ही पहुंच चुके है।

पिछली बैठक का रिव्यू

आज इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह पिछली बैठक का रिव्यू करेंगे। साथ ही चुनावी रणनीति को लेकर नए टिप्स भी दे सकते है। कहा जा रहा है कि यह बैठक देर रात तक चल सकती है। बता दें कि गृह मंत्री शाह रात भोपाल में ही रुकेंगे और गुरुवार सुबह दस बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Also Read: चुनावी साल में घोषणाओं की कतार, कर्ज में डूबी राज्य सरकार