होम / Amit Shah: ये घमंडी गठबंधन है..,मध्यप्रदेश में बोले अमित शाह

Amit Shah: ये घमंडी गठबंधन है..,मध्यप्रदेश में बोले अमित शाह

• LAST UPDATED : April 11, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुरुवार को प्रदेश के दौरे पर थे। यहां अमित शाह ने मंडला लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज मैं यहां आया हूं, आप सब जानते हैं कि लोकसभा चुनाव आ गये हैं। इस मंडला की जनता को अपना प्रतिनिधि चुनना है। अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है।

विपक्ष पर बरसे अमित शाह 

विपक्ष को लेकर अमित शाह ने कहा कि ये जो घमंडिया गठबंधन है, उसका एकमात्र मकसद है। अपने परिवारजनों को आगे बढ़ाने का है, जबकि पीएम मोदी का एकमात्र लक्ष्य है। गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने का है। एक ओर पीएम मोदी हैं, जिन्होंने करोड़ों गरीबों के लिए काम किया, तो दूसरी ओर अपने परिवार के लिए जीने वाला घमंडिया गठबंधन है। आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने, तब उन्होंने ​कहा था, ‘मेरी ये सरकार गरीबों की, दलितों की, आदिवासियों की, पिछड़ों की सरकार होगी’। 10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम मोदी ने किया।

अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लंबे समय तक देश में शासन किया, लेकिन जनजातियों के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया। मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं, क्या आपने कभी गरीब आदिवासी बेटे-बेटी को राष्ट्रपति पद पर बिठाया। पीएम मोदी ने ओडिशा की गरीब आदिवासी बहन द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया। आगे कहा कि बीजेपी की सरकार वादे पूरे करके आगे बढ़ रही है। बीते 10 वर्षों में पीएम मोदी देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लेकर आए। उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो, भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

पुलवामा हमले को लेकर कहा 

आगे कहा कि केंद्र में 10 साल तक कांग्रेस का शासन था, आए दिन आतंकी देश में बम धमाके करते थे और कांग्रेस कुछ नहीं बोलती थी। 2014 के बाद आतंकियों ने उरी और पुलवामा में हमला किया, 10 दिन के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर भारत ने पाकिस्तान ​के घर में घुस कर आतंकियों का सफाया किया।

ये भी पढे़ं :