होम / Amit Shah: छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आदिवासी धर्मगुरुओं से करेंगे मुलाकात

Amit Shah: छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, आदिवासी धर्मगुरुओं से करेंगे मुलाकात

• LAST UPDATED : March 25, 2023

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चूनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच अमित शाह छिंदवाड़ा में आज एक रैली को संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में विजय संकल्प रैली के साथ अमित शाह का पूरा फोकस आदिवासी वोटबैंक पर रहेगा। अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंचकर आदिवासियों के आस्था के केंद्र‎ हर्रई ब्लॉक के आंचलकुंड दादा‎ दरबार मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम था, लेकिन किसी कारणवश यह कार्यक्रम टल गया।

आदिवासी धर्मगुरुओं से मिलने के बाद अमित शाह पुलिस लाइन मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो भाजपा कार्यालय जाएंगे और फिर हेलीकॉप्टर से नागपुर के लिए रवाना होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।

परिवारवाद की मिसाल नकुलनाथ और कमलनाथ का किला इस बार जरूर ढहेगा- राहुल कोठारी

केंद्रीय गृह मंत्री के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर भाजपा प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि कमलनाथ के 15 महीने के कार्यकाल में उनके काले कारनामों के बारे में छिंदवाड़ा की जनता को पता चल गया है। अमित शाह छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं, इसलिए इस बार भाजपा वहां जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि परिवारवाद की मिसाल नकुलनाथ और कमलनाथ का किला इस बार जरूर ढहेगा।


ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox