India News (इंडिया न्यूज़), MP Assembly Election 2023, भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। जिसके चलते वह आज बुधवार को प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। इसमें पार्टी के पक्ष में मतदान का रिपोर्ट पर भी चर्चा हो सकती है। इस बैठक में चुनावी मुद्दे, नारे सहित आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी। साथ ही पिछली बैठक में जो विषय निर्धारित किए गए थे। उनके क्रियान्वयन की जानकारी भी ली जाएगी।
कोर कमेटी की बैठक में शाह के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित राज्य के कोर ग्रुप के अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
विधानसभा चुनाव की दृष्टि से पार्टी ने विभिन्न समितियां बनाई हैं। इनमें इंटरनेट मीडिया, विज्ञापन-क्रिएशन, कॉल सेंटर, चुनाव आयोग प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की व्यवस्था संबंधी समिति, एविएशन समिति और वित्त समिति है। इन समितियों में चार से लेकर 13 सदस्य रखे गए हैं। इन समितियों को अमित शाह अंतिम रूप देंगे।
Also Read: बीजेपी सांसद के काम से कितनी खुश जनता? कटनी से सामने आया चौकाने वाला सर्वे
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…