India News (इंडिया न्यूज़), MP POLITICS, भोपाल: 26 जुलाई को भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सत्ता और संगठन की बड़ी बैठक लेंगे। 30 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उज्जैन आएंगे।
माना जा रहा है की 26 जुलाई को होने वाली बैठक में अमित शाह विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दे तय करने वाले हैं। यानी बीजेपी किन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और कैसे विपक्षी दलों के आरोपों का जवाब देना है। इस पर अमित शाह बीजेपी नेताओं को ज्ञान दे सकते हैं।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे।