मध्यप्रदेश के बालाघाट से एक खबर आई है। कहा जा रहा है कि होली त्योहार के पहले अपनी एरियर की राशि दिये जाने, नियमित करने सहित अन्य 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्तरीय काम बंद कर हड़ताल प्रदर्शन किया गया है। बस स्टेंड परिसर में आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। उन्होने शासन से अपनी मांगों के निराकरण करने का आह्वान किया।
प्रदर्शनकारी एकता संघ की जिलाध्यक्ष ज्योति बघेल ने बताया कि वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री द्वारा एरियर की 1500 रूपये की राशि मानदेय के साथ दिये जाने की घोषणा की गई थी। लेकिन वह राशि अब तक प्रदाय नहीं की गई हैं। हड़ताल प्रदर्शन में- शिक्षिका के पद पर नियुक्त किए जाने, पर्यवेक्षक के रूप में पदौन्नत दिये जाने, उपादान गे्रज्यूटी की राशि दिये जाने, नियमित करने सहित अन्य मांगे की गई हैं। मांगों को लेकर कई बार प्रदर्शन किये गये हैं। लेकिन उनकी अवेहलना कीया जा रहा हैं।
इस प्रदर्शन में महिलाओं का कहना है कि मात्र 10 हजार रूपये के मानदेय में हम कार्य करने के लिये मजबूर हैं। जिससे हमारे परिवार का गुजारा भी नहीं हो पाता हैं। सरकार हमारी मांगों को पूरा करें अन्यथा आगामी चुनाव में सरकार की आवाज को हम अनसुना करने के लिये बाध्य होगें।
ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/smart-farming-training-being-given-to-women-farmers/