होम / कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत! नामीबिया से लायी गयी थी ‘तब्लीशी’

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत! नामीबिया से लायी गयी थी ‘तब्लीशी’

• LAST UPDATED : August 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Kuno Cheetah Death, भोपाल: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में फिर एक चीते की मौत की खबर सामने आ रही है। अब कूनो में नामीबिया से लाए गए चीता तबलीशी की मौत हो गई है। फिलहाल यहां 9 चितों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दो दिन तक चिते की लोकेशन का अता-पता नहीं था। कूनो के बाहरी इलाके में एक चीते का शव मिला।

11 महीने में 9 चीतों की मौत हो चुकी है

एमपी के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत का थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते एक बार फिर टीब्लीशी नाम की मादा चीते की मौत की खबर सामने आ रही है। अब तक छह चीते ओर तीन शावक की मौत हो चुकी है। कुल मिलाकर 11 महीने में 9 चीतों की मौत हो चुकी है। कुनो नेशनल पार्क में अब सिर्फ 15 चीते बचे हैं।

ये भी पढ़े : नर्मदा नदी की राजनीति से तय होगी MP की चुनावी जीत! जानें क्या है नर्मदा के सियासी मायने?

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube