अनूपपुर:अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 वन विकास निगम अंतर्गत फलदार पौधे व वृक्ष लगाए हुए थे जिसमें आज दिनांक भीषण आग लग जाने के कारण वहां पर लगे पेड़ पौधे झुलस गए हैं।
मौके पर नही पहुंचा कोई वन विभाग अधिकारी
आपको बता दें कि अनूपपुर जिले के बिजुरी परी क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 में करीबन 1:00 बजे भीषण आग लगने के लगभग 3 घंटे बीतने के बाद भी वन परीक्षेत्र अंतर्गत कोई भी कर्मचारी व अधिकारी मौके पर नही पहुंचा जिससे साफ तौर से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि फारेस्ट कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही के कारण हजारों की संख्या में पेड़ झुलस गए।
झाड़ियों के माध्यम से ठोक ठोक कर आग बुझाने को मजबूर थे कर्मचारी
हालांकि, मौके पर वार्ड पार्षद पति व नपा की फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस की 100 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंच कर कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन जिस जगह पर आग लगी थी उस जगह को कांटेदार तार से घिरे होने के कारण नगर पालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं ले जाए जा सका जिससे नगर पालिका के कर्मचारियों व वन निगम के गार्ड को झाड़ियों के माध्यम से ठोक ठोक कर बुझाने को मजबूर थे।
देखने को मिली फॉरेस्ट रेंजर की लापरवाही
जिससे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझने तक फॉरेस्ट के कोई भी कर्मचारी मौके पर उपस्थित नहीं थे। जहां कहीं ना कहीं फॉरेस्ट रेंजर की लापरवाही देखने को मिली जिसके कारण छोटे-छोटे पौधे सहित फलदार वृक्ष झुलस गए हैं। सवाल यह कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है,क्या वन विभाग के बड़े अधिकारी जिम्मेदारों पर कार्यवाही करेगे, या फिर इसी तरह जंगलों में आगे लगती रहेगी और पेड़ पौधे झुलझते रहेंगे और वन विभाग के कर्मचारी इसी तरह सोते रहेंगे।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…