अनूपपुर: अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत नंद गांव स्थित फार्म हाउस में 11 जनवरी व 12 जनवरी के दरमियान अज्ञात चोरों ने घुसकर कमरे की सीट तोड़कर उसमें रखे 200 नग मुर्गी कीमत लगभग 60 हजार सहित परिसर के अंदर गोदाम से पुरानी वाहन के स्क्रैब व अन्य सामान लगभग 1 लाख कीमत का सामान चोरी कर लिया गया। जिसकी शिकायत थाना बिजुरी में की गई, इसके अलावाकई सूने घरों, कॉलरी में भी आएदिन चोरी की घटनाएं होती रहती है। जिसका खुलासा करने में बिजुरी पुलिस नाकाम साबित हो रही है।
थाना बिजुरी अंतर्गत इन दिनों चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए नगर में एक चर्चा का विषय बना हुआ है कि कबाड़ माफियाओं से पुलिस का भय मानव खत्म हो चुका है। जिससे धड़ल्ले से चोरी करवा कर, चोरी का माल खरीदने का कार्य किया जा रहा है। जिससे चोरी की वारदातें भी घटित हो रही हैं यदि चोरी होने के बाद पुलिस के पास शिकायतकर्ता पहुंचता है तो पुलिस द्वारा शिकायत ना दर्ज कर डरा धमका कर थाने से भगा दिया जाता है।
जिस वजह से चोरी की घटना होने के बाद भी आम आदमी न्याय पाने के लिए थाने में आने से भी डरता है! यदि आम आदमी इस तरह भय के माहौल मे रहेगा तो कैसे देशभक्ति जनसेवा की कसमें खाने वाले जनता को भय मुक्त वातावरण देने में सफल साबित होंगे।